जम्मू में शुक्रवार तड़के सेना के शिविर के पास एक इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और छह अन्य घायल हो गए। मृतक जवान की पहचान CISF के ASI एसपी पटेल के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े बताए जाते हैं और इनकी शहर में एक बड़ा हमला करने की योजना थी।