Get App

PM मोदी के दौरे से ठीक पहले जम्मू में आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, जैश के 4 आतंकवादी भी ढेर

सुंजवां में मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है जब प्रधानमंत्री मोदी के सांबा जिले में प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर दो दिन पहले से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 11:22 AM
PM मोदी के दौरे से ठीक पहले जम्मू में आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, जैश के 4 आतंकवादी भी ढेर
आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए

जम्मू में शुक्रवार तड़के सेना के शिविर के पास एक इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और छह अन्य घायल हो गए। मृतक जवान की पहचान CISF के ASI एसपी पटेल के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े बताए जाते हैं और इनकी शहर में एक बड़ा हमला करने की योजना थी।

सुंजवां में मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांबा जिले में प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर दो दिन पहले से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पीएम मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले का दौरा करने वाले हैं। उससे पहले केंद्र शासित प्रदेश में बड़ी आतंकी घटनाएं हुई हैं।

6 जवान घायल

आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल जवानों की पहचान हेड कांस्टेबल बलराज सिंह, एसपीओ साहिल शर्मा, हेड कांस्टेबल प्रमोद पात्रा, कांस्टेबल आमिर सोरन, कांस्टेबल बिट्टल और हेड कांस्टेबल एसके बालियान के रूप में हुई है। घायल जवानों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें