Get App

जम्मू कश्मीर: राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला, आतंकियों ने घात लगाकर अचानक की फायरिंग

Terrorists Attacked in Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना की गाड़ी पर हमले की खबर सामने आ रही है। आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर फायरिंग की है। यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल, हमले में किसी के हताहत की खबर नहीं है। घटना दोपहर करीब 1 बजे सुंदरबनी मल्ला रोड के पास फाल गांव के पास वन क्षेत्र में हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 2:28 PM
जम्मू कश्मीर: राजौरी में सेना की गाड़ी पर हमला, आतंकियों ने घात लगाकर अचानक की फायरिंग
Terrorists Attacked in Rajouri: भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है

Terrorists Attacked in Rajouri: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भारतीय सेना की गाड़ी पर हमले की खबर सामने आ रही है। आतंकियों ने घात लगाकर अचानक की सेना की गाड़ी पर फायरिंग की है। यह हमला सुंदरबनी इलाके में हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। हमले में किसी के हताहत की खबर नहीं है।

एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में बुधवार दोपहर में सेना के एक ट्रक पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे सुंदरबनी मल्ला रोड के किनारे वन क्षेत्र में पानी की टंकी के पास फाल गांव के पास हुई।

शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इलाके में गश्त कर रहे 9 JAK वाहन पर एक या दो राउंड फायरिंग की गई। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

हमले के बाद अधिक फोर्स को मौके पर भेजा गया है। आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है। इससे पहले सात फरवरी को जानकारी सामने आई थी कि भारतीय सेना ने सात पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। इनमें तीन पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें