Credit Cards

Jaunpur News: भूत के खौफ से मर्द बन गई औरत, 36 साल से दुल्हन बनकर घूम रहा शख्स

Jaunpur News: भूत के खौफ से एक शख्स दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहने वाले एक शख्स का भूत का डर लग रहा है। इससे बचने के लिए वो पिछले 36 साल से दुल्हन बनकर कर घूम रहा है। शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। वो भूत बनकर सपने में आई, तब से डरा हुआ है

अपडेटेड Feb 13, 2025 पर 10:02 AM
Story continues below Advertisement
Jaunpur News: जौनपुर का शख्स भूत-प्रेत के डर से साड़ी पहनने लगा है। महिलाओं की पूरे श्रृंगार में रहता है।

दाढ़ी मूछ वाला एक शख्स पिछले 36 साल से दुल्हन बनकर अपनी जिंदगी गुजार रहा है। गले में माला, नाखूनों में नेल पॉलिस, कानों में बालियां, हाथ में कंगन, माथे पर पत्नी के नाम का सिंदूर और साड़ी पहने यह शख्स 3 दशक से महिला की जिंदगी जी रहा है। सवाल ये है कि एक पुरुष आखिर किसके डर दुल्हन का पेकअप किए हुए घूम रहा है। इस पर शख्स का कहना है कि भूत-प्रेत के खौफ में है। ऐसे में इनसे बचने के लिए महिलाओं की वेश-भूषा में रहना पड़ता है।

भारत विकसित देश की ओर से आगे बढ़ रहा है। विज्ञान में भूत-प्रेत को कहीं कोई जगह नहीं है। विज्ञान इन चीजों को कभी मानता भी नहीं है। देश में बुलेट ट्रेन दौड़ने वाली है। सरपट से चाल दुनिया भाग रही है। इधर एक शख्स भूत-प्रेत के खौफ में जी रहा है। शख्स का नाम चिंताहरण बताया जा रहा है। शख्स का कहना है कि अगर वो महिलाओं के इस वेश-भूषा को उतार देते हैं तो तबियत खराब होने लगती है।

आखिर चिंताहरण को किस बात की है चिंता


लोकल 18 से बातचीत करते हुए शख्स ने बताया कि उन्होंने तीन शादियां की थी। जिसमें दूसरी बीवी बंगाली थी। उसकी मौत हो गई। इसके बाद मुझे यह सपना आया और उसकी आत्मा मुझे परेशान कर रही है। जिसमें मुझे महिलाओं की तरह जीने के लिए विवश कर दिया है। मेरे 9 बेटे थे, जिनमें से 7 बेटों की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में इस शख्स ने महिलाओं की तरह साड़ी पहननी शुरू कर दीष सिर पर सिंदूर लगाना भी शुरू कर दिया। चिंताहरण ने बताया कि आत्मा ने कहा कि सोलह श्रृंगार करना पड़ेगा, तभी जीवित रहोगे। ऐसे हालात में चिंता हरण सुबह उठते ही सबसे पहले महिलाओं की तरह श्रृंगार करते हैं। सिंदूर, लिपिस्टिक सबकुछ लगाते हैं। इसके बाद ही बाहर निकलते हैं। फिलहाल 36 साल से यह शख्स महिलाओं की तरह तैयार होकर रहते हैं।

क्या चिंतहरण को है इलाज की जरूरत?

इस घटना के चलते गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा गर्म है। कुछ लोग इसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या मान रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे भूत-प्रेत का असर बता रहे हैं। कई लोग इसे अंधविश्वास से भी जोड़ रहे हैं। उनका मानना है कि इस शख्स को सही इलाज की जरूरत है।

Sarojini Naidu: देश की पहली महिला राज्यपाल के जन्मदिन पर क्यों मनाया जाता है National Women's Day?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।