झारखंड के गोड्डा में एक बहू ने न सिर्फ अपनी पति को धोखा दिया, बल्कि उसकी मां, यानि अपनी सास की भी हत्या कर दी। बरारी गांव में दो बच्चों की मां ने अपनी सास की जान इसलिए ले ली, क्योंकि वो उसके नाजायज प्यार के बीच में रही थी। इसलिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए घर के सेप्टिक टैंक में डाल दिया। करीब एक हफ्ते बाद शव को बरामद किया गया और आरोपी महिला अपने प्रेमी के साथ फरार है। मृत सास का नाम नूरजहां और बहू का नाम नाजिया शहर है।