Get App

'क्या रेट लेगी': नोएडा में कैब का इंतजार कर रही महिला पत्रकार से छेड़छाड़, X पर बताई आपबीती

Independence Day special: पश्चिम बंगाल में 31 साल की एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से पूरे देश में जारी प्रदर्शन के बीच नोएडा से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी आपबीती बताई है

Akhileshअपडेटेड Aug 15, 2024 पर 1:56 PM
'क्या रेट लेगी': नोएडा में कैब का इंतजार कर रही महिला पत्रकार से छेड़छाड़, X पर बताई आपबीती
Independence Day special: नोएडा से एक महिला पत्रकार से छेड़खानी का मामला सामने आया है

Independence Day special: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 31 साल की एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल दिखने को मिल रहा है। देशभर में जूनियर डॉक्टर, मेडिकल छात्रा और डॉक्टर सड़क पर उतरकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सरेआम एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। यह मामला नोएडा के सबसे व्यस्त और 24 घंटे चहल-पहल वाले सेक्टर- 18 का है। नोएडा में DLF मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया गया।

बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने सरेराह उसे देखकर हाथ हिलाया और फिर एक भद्दी टिप्पणी करते हुए पूछा, "क्या रेट लेगी?।" महिला पत्रकार के मुताबिक, शख्स इस शर्मनाक टिप्पणी के बाद वहां से तेजी से भाग गया। पीड़िता ने कहा कि शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित अपने घर वापस आ गई।

पत्रकार सोनल पटेरिया ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मैं नोएडा के सेक्टर-18 में डीएलएफ के पास अपनी कैब का इंतजार कर रही थी। एक बाइक सामने से गुजरी और पीछे बैठे व्यक्ति ने हाथ हिलाकर पूछा, 'क्या रेट लेगी'। वह रुका भी नहीं और कुछ ही सेकंड में सब कुछ हो गया। शुक्र है कि मैं अभी सुरक्षित घर वापस आ गई हूं।"

1 महीने में तीसरी बार शिकार बनीं महिला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें