Independence Day special: पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 31 साल की एक जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल दिखने को मिल रहा है। देशभर में जूनियर डॉक्टर, मेडिकल छात्रा और डॉक्टर सड़क पर उतरकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सरेआम एक महिला पत्रकार से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। यह मामला नोएडा के सबसे व्यस्त और 24 घंटे चहल-पहल वाले सेक्टर- 18 का है। नोएडा में DLF मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही पत्रकार को कथित तौर पर परेशान किया गया।