Get App

Kanjhawala Case: कंझावला दरिंदगी मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, Anjali की दोस्त Nidhi से पूछताछ कर रही है दिल्ली पुलिस

Kanjhawala Case: दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने राजधानी के कंझावला इलाके में कार से 20 वर्षीय अंजलि सिंह (Anjali Singh) को टक्कर मारने के बाद कार से घसीटने से हुई मौत के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान आशुतोष (Ashutosh) के तौर पर की है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jan 06, 2023 पर 2:37 PM
Kanjhawala Case: कंझावला दरिंदगी मामले में छठा आरोपी गिरफ्तार, Anjali की दोस्त Nidhi से पूछताछ कर रही है दिल्ली पुलिस
Anjali Death Case: निधि के बयानों में विरोधाभास होने के कारण पूछताछ के लिए उसको दिल्ली पुलिस लेकर आई है

Kanjhawala Death Case: दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने राजधानी के कंझावला इलाके में कार से 20 वर्षीय अंजलि सिंह (Anjali Singh) को टक्कर मारने के बाद कार से घसीटने से हुई मौत के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान आशुतोष (Ashutosh) के तौर पर की है। वह इस मामले में गिरफ्तार किया गया छठवां व्यक्ति है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ‘‘सुल्तानपुरी मामले में छठवें आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पुलिस को गलत जानकारी दी थी। आगे की जांच चल रही है।’’

इस बीच, कंझावला मामले में मृतक अंजलि (Anjali) की दोस्त निधि (Nidhi) को दिल्ली पुलिस शुक्रवार को उसके घर से थाने लाकर पूछताछ कर रही है। निधि के बयानों में विरोधाभास होने के कारण और मामले में प्रमुख चश्मदीद होने के कारण पूछताछ के लिए उसको दिल्ली पुलिस अपने पास लेकर आई है।

एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस शुक्रवार को प्रमुख चश्मदीद निधि को जांच में शामिल होने के लिए सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन ले आई है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "उन्हें पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।" बता दें कि दुर्घटना की रात अंजलि के साथ निधि मौजूद थी।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि दिल्ली पुलिस ने निधि को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि निधि(चश्मदीद) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि उन्हें पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें