Traffic Challan: सड़क पर वाहन चलाते समय कभी-कभी गलती हो जाती है। जिससे ट्रेफिक चालान कट जाता है। अगर आपका भी कोई पेंडिंग चालान है, तो आपके पास शानदार मौका सामने आया हैय़ ट्रैफिक चालान भरने पर आपको 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल सकता है। दरअसल, कर्नाटक में बेंगलुरु पुलिस यह ऑफर दे रही है। जिन लोगों का चालान कट गया है और अभी तक नहीं भरे हैं। वो इस ऑफर का फायदा 11 फरवरी तक उठा सकते हैं। वहीं अधिकारियों के मुताबिक, इस घोषणा के बाद दो दिनों में बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माने के 13.8 करोड़ रुपये वसूले हैं।