Get App

Traffic Challan: बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक चालान भरने का दिया 50% डिस्काउंट ऑफर, 2 दिन में 14 करोड़ वसूला जुर्माना

Traffic Challan: सड़क पर वाहन चलाते समय हम अक्सर नियमों की अनदेखी कर देते हैं। जिससे ट्रैफिक चालान कट जाता है। अगर आपका भी कोई पेंडिंग चालान है, तो आपके पास शानदार मौका सामने आया है। ट्रैफिक चालान भरने पर आपको 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल सकता है। कर्नाटक में बेंगलुरु पुलिस ने यह ऑफर दे रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2023 पर 5:33 PM
Traffic Challan: बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक चालान भरने का दिया 50% डिस्काउंट ऑफर, 2 दिन में 14 करोड़ वसूला जुर्माना
बेंगलुरु शहर में करीब 500 करोड़ रुपये का चालान लंबे समय से पेंडिंग है

Traffic Challan: सड़क पर वाहन चलाते समय कभी-कभी गलती हो जाती है। जिससे ट्रेफिक चालान कट जाता है। अगर आपका भी कोई पेंडिंग चालान है, तो आपके पास शानदार मौका सामने आया हैय़ ट्रैफिक चालान भरने पर आपको 50 फीसदी का डिस्काउंट मिल सकता है। दरअसल, कर्नाटक में बेंगलुरु पुलिस यह ऑफर दे रही है। जिन लोगों का चालान कट गया है और अभी तक नहीं भरे हैं। वो इस ऑफर का फायदा 11 फरवरी तक उठा सकते हैं। वहीं अधिकारियों के मुताबिक, इस घोषणा के बाद दो दिनों में बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माने के 13.8 करोड़ रुपये वसूले हैं।

इस ऑफर की शुरुआत 27 जनवरी से हुई है। इस डिस्काउंट का फायदा सिर्फ एक बार लिया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस लेनदेन में आसानी के लिए ऑनलाइन पेमेंट सर्विस ऑफर कर रही है। इसके लिए पेटीएम जैसे पेमेंट गेटवे के साथ पार्टनरशिप की गई है।

चालाना जमा करने वालों की लगी लाइन

बेंगलुरु शहर के ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर ने बताया कि करीब 500 करोड़ रुपये का चालान लंबे समय से पेंडिंग है। ऐसे में हमने लोगों से चालान जमा करवाने के मकसद से ये कदम उठाया है। पुलिस के इस ऐलान के बाद जर्माना भरने वालों की लाइन लग गई। अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन जुर्माना भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें खुद पुलिस थाने आने की जरूरत नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम तक 13,81,13,621 रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है। वहीं अब तक 4,77,298 मामलों को सुलझा लिया गया है। शहर की पुलिस ने शुक्रवार को करीब 5.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं शनिवार को 8 करोड़ रुपये जमा किए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें