Karti Chidambaram Case : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने कार्ति चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस भास्कररमन (S Bhaskararaman) को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी खबरें हैं कि सीबीआई को कार्ति से जुड़े एक मामले में भास्कररमन के कंप्यूटर से लेनदेन के सबूत मिले हैं। एक दिन पहले कांग्रेस लीडर के कई परिसरों पर छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गई है। कार्ति चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस लीडर पी. चिदंबरम के बेटे हैं।