Get App

Karti Chidambaram का सहयोगी Bhaskararaman गिरफ्तार, छापेमारी के बाद CBI की कार्रवाई

सीबीआई अधिकारियों ने कहा, कार्ति चिदंबरम पर 2011 में 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के बाद चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने का आरोप है। इस मामले से जुड़े कुछ लेनदेन के दस्तावेज भास्कररमन के कंप्यूटर से मिले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2022 पर 9:12 AM
Karti Chidambaram का सहयोगी Bhaskararaman गिरफ्तार, छापेमारी के बाद CBI की कार्रवाई
कार्ति चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस लीडर पी. चिदंबरम के बेटे हैं

Karti Chidambaram Case : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने कार्ति चिदंबरम के करीबी सहयोगी एस भास्कररमन (S Bhaskararaman) को गिरफ्तार कर लिया है। ऐसी खबरें हैं कि सीबीआई को कार्ति से जुड़े एक मामले में भास्कररमन के कंप्यूटर से लेनदेन के सबूत मिले हैं। एक दिन पहले कांग्रेस लीडर के कई परिसरों पर छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की गई है। कार्ति चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस लीडर पी. चिदंबरम के बेटे हैं।

चिदंबरम के कई परिसरों पर पड़े थे छापे

इससे पहले मंगलवार को पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर CBI की टीम ने छापेमारी की है। CBI ने पी चिदंबरम के चेन्नई स्थित घर और कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी के घर सहित कुल 10 परिसरों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी एक हालिया जांच से जुड़ी हुई है। सीबीआई की टीम ने कार्ति के घर और ऑफिस के अलावा कई जगह तलाशी अभियान शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली, मुंबई और तमिलनाडु में कार्ति के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें