Kasganj Chandan Gupta Murder Case: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में लखनऊ की NIA स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार (3 जनवरी) को सजा का ऐलान कर दिया। एबीवीपी कार्यकर्ता चंदन गुप्ता की लिंचिंग मामले में लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने 28 दोषियों को आजीवन कारावास यानी उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले गुरुवार को कोर्ट ने मामले 28 आरोपियों को दोषी करार दिया दिया था, जबकि दो आरोपियों को बरी किया था। चंदन गुप्ता की 26 जनवरी, 2018 को मोटरसाइकिल पर तिरंगा यात्रा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अदालत ने दो आरोपियों नसीरुद्दीन और असीम कुरैशी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया।