पथनमथिट्टा में दलित लड़की के कथित यौन शोषण के मामले की जांच कर रही केरल पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस संबंध में अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जांच की निगरानी कर रहीं DIG एस. अजीता बेगम ने बताया कि लड़की के कथित यौन उत्पीड़न के संबंध में 30 FIR दर्ज की गई हैं और मामलों में नामित 59 आरोपियों में से 44 को गिरफ्तार कर लिया गया है।