देश भर में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम मची हुई है। हिंदू कैलेंडर माह भाद्रपद के चौथे दिन यानी गणेश चतुर्थी से गणपति उत्सव की शुरुआत हो जाती है। गणपति उत्सव का आज (8 सितंबर) दूसरा दिन है। पूरे राज्य के कई सार्वजनिक पंडालों और घरों में बहुत से लोग गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं। पूरे देश में गणपति का उत्सव मनाया जाता है। लेकिन महाराष्ट्र में खास तौर से बप्पा का स्वागत किया जाता है। जब भी बप्पा की बात होती है तो सबसे पहले लालबाग के राजा का नाम सामने आता है। लालबाग के दर्शन के लिए अब ऑनलाइन घर बैठे दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रसाद भी मंगा सकते हैं।