Law and Order: UPSC एग्जाम पास करने वालों में आईएएस (IAS) के बाद जिस पोस्ट की सबसे ज्यादा डिमांड होती है वो आईपीएस (IPS) है। IPS बनने के बाद जब इनकी पोस्टिंग होती है तो एक कंफ्यूजन की स्थिति लोगों के सामने आती है। दरअसल होता ये है कि कुछ राज्यों, कमिश्नरेट वाले इलाकों या फिर केंद्र शासित प्रदेशों में पुलिस का सिस्टम अलग-अलग होता है। ऐसे में एक ही परीक्षा को पास करके बना IPS किसी राज्य में जाकर SSP कहलाता है तो कहीं वह DCP कहलाता है। वहीं अगर DSP की बात करें तो यह राज्य पुलिस का एक प्रतिनिधि होता है, जो राज्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश देता है।