Credit Cards

Layoff News: Spotify के भी एंप्लॉयीज पर लटकी छंटनी की तलवार, इस हफ्ते तक हो सकता है ऐलान

Layoff News: दुनिया भर में तकनीकी कंपनियों के एंप्लॉयीज पर छंटनी की तलवार लटक रही है । अब इस कड़ी में एक और कंपनी Spotify Technology SA शामिल हो गई है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पॉटिफाई लागत घटाने के लिए इस हफ्ते तक छंटनी की योजना बना रही है। Spotify में करीब 9800 एंप्लॉयीज हैं

अपडेटेड Jan 23, 2023 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
Spotify में पिछले साल भी छंटनी हुई थी।

Layoff News: दुनिया भर में तकनीकी कंपनियों के एंप्लॉयीज पर छंटनी की तलवार लटक रही है । अब इस कड़ी में एक और कंपनी Spotify Technology SA शामिल हो गई है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्पॉटिफाई लागत घटाने के लिए इस हफ्ते तक छंटनी की योजना बना रही है। हालांकि इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि कितने एंप्लॉयीज की छंटनी हो सकती है। Spotify में करीब 9800 एंप्लॉयीज हैं। नए साल में भी कंपनियां लागत घटाने के लिए छंटनी कर रही हैं। इस साल का पहला सबसे बड़ा झटका अमेजन ने दिया जब इसने 18 हजार एंप्लॉयीज को बाहर निकालने का ऐलान किया। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों में भी छंटनी हो रही है।

Nykaa Share Price: नहीं थम रही बिकवाली, 5% टूटकर निचले स्तर पर फिसला भाव, लेकिन एक्सपर्ट्स इस कारण गिरावट पर लट्टू

Spotify में पिछले साल भी हुई थी छंटनी


पिछले साल अक्टूबर में म्यूजिक-स्ट्रीमिंग की दिग्गज कंपनी स्पॉटिफाई ने अपने गिमलेट मीडिया (Gimlet Media) और पारकॉस्ट पॉडकॉस्ट स्टूडियोज (Parcast podcast studios) से 38 एंप्लॉयीज को बाहर निकाला था। स्पॉटिफाई ने वर्ष 2019 की शुरुआत से ही पॉडकॉस्टिंग में मजबूती से कदम बढ़ाया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक कंपनी ने पॉडकॉस्ट नेटवर्क्स, क्रिएशन सॉफ्टवेयर, होस्टिंग सर्विस, और द जो रोगन एक्सपीरिएंस और ऑर्मचेयर एक्सपर्ट जैसे पॉपुलर शोज के राइट्स को खरीदने के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए।

Yes Bank AT1 Bonds Case: क्या वाकई निवेशकों को नहीं पता था यस बैंक के बॉन्ड्स में निवेश पर रिस्क? ऑफर डॉक्यूमेंट से ये बड़ा खुलासा

सबसे अधिक Amazon में हुई है छंटनी

अमेजन ने 18 हजार एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। वहीं मेटा ने 11 हजार, माइक्रोसॉफ्ट ने 10 हजार, सेल्सफोर्स ने 8 हजार, एचपी ने 6 हजार, ट्विटर ने 3700 और सीगेट ने 2 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी की है। गूगल ने भी अब 12 हजार एंप्लॉयीज की छंटनी का ऐलान किया है। ये सभी कंपनियां बाजार की मौजूदा परिस्थितियों के बीच लागत घटाने के लिए छंटनी को जरूरी बता रही हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।