Get App

Lightning: बारिश के समय बादल क्यों गरजते हैं, कैसे बनती है आकाशीय बिजली, ऐसे समझें पूरा रहस्य

Monsoon News: देश के कई राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। इस बीच तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ चुकी हैं। इसकी वजह ये है कि बादलों में जब बिजली बनती है तो उसकी वजह से उनमें गर्मी पैदा होती है। ये गर्मी पूरे बादलों में तेजी से फैलती है। इसकी वजह से गरज पैदा होती है

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 3:37 PM
Lightning: बारिश के समय बादल क्यों गरजते हैं, कैसे बनती है आकाशीय बिजली, ऐसे समझें पूरा रहस्य
Monsoon News: जब एक बादल का निगेटिव चार्ज दूसरे बादल के पॉजिटिव चार्ज से टकराता है उसे बादल गरजना कहते हैं।

बारिश के मौसम में अक्सर आसमानी बिजली गिरने के मामले सामने आते हैं। बादलों की तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर हर कोई डर जाता है। कभी-कभी यह बहुत खतरनाक हो जाती है और जमीन पर गिरने पर जानलेवा हो जाती है। यह जहां पर गिरती है, वहा तबाही मचा देती है। बारिश के दौरान अक्सर बादलों के बीच गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकती है। इसके गिरने से कभी इंसान घायल हो जाता है, तो कभी इसकी चपेट में आने से मौत हो जाती है। बारिश के मौसम में बिजली गिरने की घटना ज्यादा घटती है। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बादलों के बीच यह बिजली बनती कैसे है?

बादलों में मौजूद बहुत छोटे छोटे बर्फ के कण क्रिस्टल्स के रूप में होते हैं। ये आपस में घर्षण करने लगते हैं। इसी घर्षण से ये पानी के कण चार्ज हो जाते हैं। इनमें कुछ कण पॉजिटिव ऊर्जा के होते हैं और कुछ कण निगेटिव ऊर्जा के होते हैं। जब ये पॉजिटिव और निगेटिव ऊर्जा के कण आपस में टकराते हैं तो बिजली पैदा होती है। जब ये काफी मात्रा में टकराते हैं तो बिजली इतनी तेज चमकती है कि पूरा आसमान रोशन कर देता है।

बादल क्यों गरजते हैं?

दरअसल, बादलों की गरज तभी सुनाई देती है, जब बिजली कड़कती है। यानी बादलों के गरजने का पूरा श्रेय बिजली को जाता है। जब बादलों में बिजली बनती है तो उसकी वजह उनमें बेहद खतरनाक गर्मी पैदा होती है। ये गर्मी पूरे बादलों में तेजी से फैलती है। इनकी वजह से बादलों में मौजूद करोड़ों अणु एक साथ आपस में टकराने लगते हैं। इनके टकराने से खतरनाक गरज पैदा होती है। हालांकि, आपने नोटिस किया होगा कि आसमान में पहले हमें बिजली की चमक दिखाई देती है। फिर उसके बाद बादलों के गरजने की आवाज सुनाई देती है। इसकी वजह ये है कि प्रकाश की गति ध्वनि की गति से तेज होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें