Get App

Viral Video: हाथी को देखते ही जंगल के राजा शेरों की हवा टाइट, भैंस का शिकार छोड़ भाग खड़े हुए

Viral Video: जंगल की दुनिया अपने आप में काफी ज्यादा अजीब है। यहां कब कौन किस पर भारी पड़ जाए, कुछ कह नहीं सकते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शेरों का एक झुंड भैंस को अपना शिकार बना लिया। लेकिन हाथी को देखते ही सभी शेरों की हवा टाइट हो गई और शिकार छोड़ भाग खड़े हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2024 पर 4:37 PM
Viral Video: हाथी को देखते ही जंगल के राजा शेरों की हवा टाइट, भैंस का शिकार छोड़ भाग खड़े हुए
Viral Video: शेरों का एक झुंड भैंस पर हमला कर देता है। लेकिन हाथी को देखते ही सभी शेर भाग गए।

शेर जंगल का 'किंग' होता है। इसकी वजह ये है कि उसकी ताकत के आगे बड़े-बड़े जानवर घुटने टेक देते हैं। हालांकि, कुछ जानवर ऐसे भी होते हैं, जो शेर को भी पटखनी देने की क्षमता रखते हैं। ऐसे ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शेरों का एक झुंड भैंस पर हमला कर देता है। इसके बाद अचानक हाथी आ गया है। बस फिर क्या हुआ, पूरी बाजी ही पलट गई। हाथी को देखते ही शेरों का झुंड अपना शिकार छोड़कर भाग खड़े हुए।

वीडियो में शेरों का एक झुंड, भैंसा और एक हाथी नजर आ रहे हैं। भैंसे को देखते ही शेरों का दल शिकार के लिए टूट पड़ा। रहम की भीख मांगने पर शेरों ने भैंस को नहीं छोड़ा। शेर जंगल में भैंसे को घेरकर मार ही रहे थे कि उसे बचाने जंगली हाथी आ धमका। फ्रेम में आगे जो दिखा उसने सबको चौंकाकर रख दिया।

शेरों का झुंड़ नहीं कर पाया भैंस का शिकार

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए। वीडियो में दिख रहा है कि शेरों का दल जंगल में शिकार की तलाश में भटक रहा है। अचानक उनकी नजरें भैंसे पर पड़ती हैं। फिर क्या था सबने प्लान बनाया और भैंसे को घेर लिया। सब मिलकर उसका शिकार करने लगे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। भैंसे को बचाने के लिए अचानक जंगली हाथी आ धमका। हाथी पर नजर पड़ते ही शेरों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। शेरों का झुंड भैंस को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इस तरह हाथी के आने भर से भैंसे की जान बच गई। वाइल्ड एनिमल से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर गोली की स्पीड से वायरल हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें