Get App

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर संगम में आस्था की डुबकी, प्रयागराज में गाड़ियों की नो एंट्री, VIP स्नान पर भी रोक

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का 45 दिवसीय भव्य आयोजन महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ संपन्न हो रहा है। 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित है, और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष स्नान व्यवस्था लागू की गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 10:56 AM
Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि पर संगम में आस्था की डुबकी, प्रयागराज में गाड़ियों की नो एंट्री, VIP स्नान पर भी रोक
Mahakumbh 2025: संगम पर स्नान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक, 45 दिनों का महाकुंभ, आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर संगम में अंतिम पवित्र स्नान के साथ संपन्न हो रहा है। इस ऐतिहासिक आयोजन में अब तक 64 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर समाज के हर वर्ग के लोगों ने श्रद्धा के साथ स्नान कर पुण्य अर्जित किया। महाकुंभ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का भव्य संगम भी है। महाशिवरात्रि के दिन होने वाले अंतिम स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के विशेष इंतजाम किए हैं।

मेला क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रबंधन और नो-व्हीकल ज़ोन जैसी व्यवस्थाएं लागू की गई हैंश्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ यह पवित्र आयोजन अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है।

श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

महाशिवरात्रि के अवसर पर अंतिम स्नान के लिए संगम पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए शहर के शिवालयों और महाकुंभ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें