Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र सचिवालय में मंगलवार (25 फरवरी) को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मंगलवार शाम को एक व्यक्ति ने दक्षिण मुंबई में स्थित महाराष्ट्र सरकार के सचिवालय की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन वह सुरक्षा जाल पर गिरकर बच गया। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति किसी मुद्दे को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, व्यक्ति मंगलवार शाम लगभग चार बजे मंत्रालय भवन की पहली मंजिल के सुरक्षा जाल पर गिरा। एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र सचिवालय में मंगलवार को एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत एक पुरुष प्रदर्शनकारी हाई सिक्योरिटी वाली बिल्डिंग के सुरक्षा जाल पर कूद गया।
अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। फिर उसे मरीन ड्राइव पुलिस थाने ले जाया जा रहा है। मुख्य मंत्रालय भवन में सुरक्षा जाल किसी भी संभावित आत्महत्या के प्रयास को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में लगाए गए थे।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस घटना के वीडियो में पुलिसकर्मी सुरक्षा जाल पर गिरे व्यक्ति को समझाने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, आखिरकार उसे बचा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
अधिकारियों ने बताया कि वह व्यक्ति नासिक में संपत्ति विवाद से संबंधित पर्चे लेकर जा रहा था। उसके खुदकुशी करने के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए फिलहाल जांच चल रही है। मुंबई में मंत्रालय भवन से किसी व्यक्ति के कूदने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
पिछले साल अक्टूबर में महाराष्ट्र विधानसभा के तत्कालीन उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल और कई अन्य विधायकों ने धनगर समुदाय को एसटी कैटेगरी के तहत आरक्षण मिलने के विरोध में सचिवालय भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी और सुरक्षा जाल पर जा गिरे।
घटना के एक वीडियो में आदिवासी नेताओं को पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सुरक्षा जाल से बचाया जाता हुआ दिखाया गया है। सचिवालय की पहली और दूसरी मंजिल के बीच 2018 में एक दुखद घटना के बाद जाल लगाया गया था। इसमें एक महीने के भीतर दो लोगों की आत्महत्या से मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य इसी तरह के प्रयासों से बच गए थे।
45 वर्षीय हत्या के दोषी हर्षल रावते ने अधिकारियों से अपनी पैरोल बढ़ाने की असफल कोशिश करने के बाद पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। विपक्ष ने इस बिल्डिंग को "सुसाइड पॉइंट" करार दिया था।