Get App

Mahakumbh Stampede: VVIP पास से लेकर नो-व्हीकल जोन तक...जानें हादसे के बाद महाकुंभ में क्या हुए बदलाव

Mahakumbh 2025 Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने कई सख्त कदम उठाए हैं। मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है और सभी वीवीआईपी पास 4 फरवरी तक रद्द कर दिए गए हैं। बता दें मौनी अमावस्या पर हुई इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हुए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 9:40 AM
Mahakumbh Stampede: VVIP पास से लेकर नो-व्हीकल जोन तक...जानें हादसे के बाद महाकुंभ में क्या हुए बदलाव
Mahakumbh Stampede: 4 फरवरी तक महाकुंभ मेला में कई अहम बदलाव किए गए हैं

Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ और दुखद हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र को पूरी तरह 'नो-व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है। अब किसी भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी 'वीवीआईपी' पास 4 फरवरी तक रद्द' कर दिए गए हैं। यह फैसला मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के कारण लिया गया है, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेला प्रशासन के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए हैं। इसके बाद 4 फरवरी तक मेले में कई अहम बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं संगम तट पर हुई भगदड़ के बाद पांच बड़े बदलाव के बारे में

4 फरवरी तक पूरा कुंभ मेला नो-व्हीकल जोन

गुरुवार से 4 फरवरी तक पूरा कुंभ मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन रहेगा। वीवीआईपी स्नान और एस्कॉर्ट गाड़ियों के काफिले पर भी रोक लगा दी गई है। केवल दोपहिया वाहन, एंबुलेंस, नगर निगम और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ही अंदर जा सकेंगी। साथ ही प्रयागराज से लगे जिलों से चार पहिया वाहनों का प्रवेश भी बंद रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें