Mahakumbh Stampede: प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ और दुखद हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र को पूरी तरह 'नो-व्हीकल जोन' घोषित कर दिया गया है। अब किसी भी वाहन को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। सभी 'वीवीआईपी' पास 4 फरवरी तक रद्द' कर दिए गए हैं। यह फैसला मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के कारण लिया गया है, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हुए हैं।