Maharashtra Blast: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में विस्फोटक बनाने वाली एक कंपनी में रविवार को विस्फोट होने से 9 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह विस्फोट रविवार सुबह 9 बजे नागपुर के बाजारगांव इलाके में सोलर इंडस्ट्रीज की एक कास्ट बूस्टर यूनिट में हुआ। सूत्रों के अनुसार, इस घटना में लगभग 10-15 लोगों के घायल होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि जब ब्लास्ट हुआ तो विस्फोटकों की पैकेजिंग का काम चल रहा था।