Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स अचानक अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन में घुस आया और वहां मेहमानों के लिए तैयार किए गए खाने में जहर मिला दिया। हैरान करने वाला यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले का है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी के रिसेप्शन में मेहमानों के लिए तैयार किए गए खाने में इसलिए जहर मिला दिया क्योंकि वह उसकी शादी के खिलाफ था। पुलिस ने बुधवार (8 जनवरी) को बताया कि हालांकि, किसी भी व्यक्ति ने उस खाने को नहीं खाया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।