Manipur Earthquake: मणिपुर के इंफाल में बुधवार (5 मार्च) सुबह 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राज्य में हड़कंप मच गया। भूकंप के झटके असम और कई पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किए गए। झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप मणिपुर में इंफाल के पास 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया। यह मणिपुर के चोंगदान से 29 किलोमीटर दूर स्थित था।