मणिपुर में हालात फिर से बेकाबू होने लगे हैं। जिरीबाम जिले की एक नदी से 6 लापता व्यक्तियों के शवों मिलने के बाद हिंसा भड़क गई है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को तीन मंत्रियों छह विधायकों के घरों पर हमला बोल दिया। सीएम आवापस पर निशाना साधा। हालांकि यह सीएम का सरकारी आवास नहीं था। सुरक्षा बलों ने भीड़ के तितर-बितर करने के लिए आंसू के गोले दागे। राज्य सरकार ने पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया। करीब 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। गुस्साई भीड़ ने चर्च पर भी हमला कर दिया। यह सब मणिपुर में मौजूद भारी संख्या में सेना और अन्य सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बाद हुआ है।
