Get App

Vinai Kumar Saxena: पहली बार कॉरपोरेट जगत से जुड़े किसी शख्स को मिली दिल्ली के LG पद की जिम्मेदारी, जानें कैसा रहा अब तक का सफर

विनय कुमार सक्सेना उपराज्यपाल पद के लिए चुने गए पहले कॉर्पोरेट व्यक्ति हैं, तीन दशकों से अधिक के विशाल अनुभव के साथ भारतीय कॉर्पोरेट और सामाजिक क्षेत्र में वे जाना-माना नाम हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2022 पर 12:27 PM
Vinai Kumar Saxena: पहली बार कॉरपोरेट जगत से जुड़े किसी शख्स को मिली दिल्ली के LG पद की जिम्मेदारी,  जानें कैसा रहा अब तक का सफर
सक्सेना ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) का नेतृत्व किया है

विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को दिल्ली का नया उपराज्यपाल (Lieutenant-Governor, LG) नियुक्त किया गया है। अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पिछले हफ्ते इस्तीफा दे दिया था। विनय सक्सेना अब अनिल बैजल की जगह लेंगे

आपको बता दें कि तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद 1969 बैच के IAS अधिकारी बैजल को दिसंबर 2016 में दिल्ली का 21वां उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था।

विनय कुमार सक्सेना के बारे में 10 बड़ी बातें

- विनय कुमार सक्सेना उपराज्यपाल पद के लिए चुने गए पहले कॉरपोरेट वर्ल्ड से जुड़े शख्स हैं। तीन दशकों से अधिक के विशाल अनुभव के साथ भारतीय कॉर्पोरेट और सामाजिक क्षेत्र में वे जाना-माना नाम हैं। सक्सेना का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने 1981 में कानपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट किया था। सक्सेना के पास पायलट का लाइसेंस भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें