Get App

विजय माल्या की कंपनी खरीदकर इन दो भाइयों ने बनाया ₹56,000 करोड़ का कारोबार

पंजाब के ढींगरा ब्रदर्स की कामयाबी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। उन्होंने अमृतसर में एक छोटी सी दुकान से अपना बिजनेस शुरू किया और आज वे 55,000 करोड़ रुपये से अधिक की कंपनी के मालिक हैं। आज ढींगरा ब्रदर्स की गिनती भारत के सबसे अमीर परिवारों में होती हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसा रहा इनकी सफलता का सफर ..

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 21, 2023 पर 2:04 PM
विजय माल्या की कंपनी खरीदकर इन दो भाइयों ने बनाया ₹56,000 करोड़ का कारोबार
कुलदीप सिंह ढींगरा (बाएं) और गुरबचन सिंह ढींगरा

देश के कई दिग्गज अरबपति कारोबारियों की सफलता और संघर्ष की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं। आज हम आपको दो ऐसे ही भाइयों की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक छोटी सी दुकान से अपना बिजनेस शुरू किया और आज वे 55,000 करोड़ रुपये से अधिक की कंपनी के मालिक हैं। पंजाब के ढींगरा ब्रदर्स की कामयाबी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। कुलदीप सिंह ढींगरा (Kuldeep Singh Dhingra) और गुरबचन सिंह ढींगरा (Gurbachan Singh Dhingra) देश की प्रमुख पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के मालिक हैं। कुलदीप सिंह ढींगरा बर्जर पेंट्स के चेयरमैन हैं जबकि गुरबचन सिंह ढींगरा इस कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं।

1990 के दशक में बर्जर पेंट्स की गिनती देश की सबसे छोटी पेंट कंपनियों में होती थी, जिसका मालिकाना हक विजय माल्य की कंपनी यूबी ग्रुप (UB Group) के पास था। ढींगरा बंधुओं ने 90 के दशक में इस छोटी सी कंपनी को खरीदकर अपने दम पर इसे आज देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंट कंपनी बना दिया। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसा रहा इनकी सफलता का सफर ..

अमृतसर के छोटे दुकानदार से अरबपति तक का सफर

कुलदीप और गुरबचन एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिसकी जड़ें पंजाब में हैं। उनके दादा ने 1898 में अमृतसर में एक दुकान खोला था। इन दोनों भाइयों ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की और फिर अमृतसर में जाकर दुकान का संभालने और अपने कारोबार को बढ़ाने लगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें