देश के कई दिग्गज अरबपति कारोबारियों की सफलता और संघर्ष की कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं। आज हम आपको दो ऐसे ही भाइयों की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक छोटी सी दुकान से अपना बिजनेस शुरू किया और आज वे 55,000 करोड़ रुपये से अधिक की कंपनी के मालिक हैं। पंजाब के ढींगरा ब्रदर्स की कामयाबी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। कुलदीप सिंह ढींगरा (Kuldeep Singh Dhingra) और गुरबचन सिंह ढींगरा (Gurbachan Singh Dhingra) देश की प्रमुख पेंट कंपनी बर्जर पेंट्स (Berger Paints) के मालिक हैं। कुलदीप सिंह ढींगरा बर्जर पेंट्स के चेयरमैन हैं जबकि गुरबचन सिंह ढींगरा इस कंपनी के वाइस चेयरमैन हैं।