भारत समेत दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस डाउन होने से कई एयरपोर्ट, मीडिया संस्थान और कंपनियों का कामकाज ठप हो गया है। इस आउटेज का सबसे ज्यादा असर IT कंपनियों पर पड़ा है। भारत में एयरपोर्ट पर फ्लाइट सर्विस भी इसकी चपेट में आ गई हैं। वैश्विक स्तर पर, माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण अमेरिकी एयरलाइनों को फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं। हालांकि, बाद में कंपनी ने कथित तौर पर कहा कि मध्य अमेरिकी क्षेत्र में उसके क्लाउड सर्विस आउटेज का समाधान हो गया है।
