Monkeys Vs Dogs: महाराष्ट्र के बीड में 200 पिल्लों की मौत के बाद वन विभाग ने दो बंदर पकड़े, जानें क्या है पूरा मामला

बंदरों ने कुत्तों के करीब 200 पिल्लों को ऊंचाई से फेंक कर मार डाला था

अपडेटेड Dec 20, 2021 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement

Monkeys vs Dogs gang war: महाराष्ट्र के बीड जिले में वन विभाग ने कुत्तों के करीब 200 पिल्लों की हत्या करने वाले दो बंदरों को पकड़ लिया है। गत कुछ महीनों के दौरान ये बंदर कुछ पिल्लों को कथित तौर पर अपने साथ ले गए और उन्हें पेड़ों या छतों पर रख देते थे। इसमें कुछ पिल्लों की वहां बिना भोजन या वहां से नीचे गिरने से मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इन बंदरों को शनिवार को पकड़ा गया और उन्हें उनके प्राकृतिक प्रवास में शिफ्ट किया गया।

लावूल गांव के एक निवासी ने दावा किया कि ये दो बंदर कम से कम 200 पिल्लों को कथित तौर पर उठा ले गए जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, रेंज वन अधिकारी अमोल मुंडे (Forest Officer Amol Munde) ने पीटीआई से कहा कि इस गांव से केवल 3 से 4 ऐसी घटनाएं ही सामने आई हैं जिसमें पिल्लों की इन दो बंदर द्वारा ले जाए जाने के बाद मौत हो गई।

निलंबित सांसदों के मुद्दे पर सरकार ने 4 दलों को बातचीत के लिए बुलाया, विपक्ष ने बांटने का आरोप लगा बैठक में शामिल होने से किया इनकार


ग्रामीण राधाकिशन सोनवणे (Radhakishan Sonawane) ने कहा कि दो बंदर पिल्लों को अपने साथ ले जाते थे। उन्होंने पीटीआई से कहा कि ऐसी घटनाएं पिछले तीन महीनों से हो रही थीं। ये दो बंदर पिल्लों को अपने साथ ले जाते थे और घरों की छत या ऊंचाई वाले किसी अन्य स्थान पर रख देते थे।

उन्होंने कहा कि इतनी ऊंचाई पर इन पिल्लों को भोजन या पानी नहीं मिलता था। इसलिए वे कई बार मर जाते थे। ये पिल्ले कभी-कभी ऊंचाई से गिरकर भी मर जाते थे। हमारे गांव में 200 से अधिक पिल्लों की मौत हुई है।

चीन के पूर्व उप प्रधानमंत्री पर यौन शोषण का आरोप लगाकर सनसनी मचाने वाली टेनिस स्टार पेंग शुआई बयान से पलटी

मुंडे ने कहा कि बंदर पिल्लों को ले जाते थे, जो उनकी आदत थी। उन्होंने कहा कि वे पिल्लों को छतों या ऊंचे पेड़ों पर रखते थे। पिल्ले ऐसी जगहों पर जीवित नहीं रह सकते क्योंकि उन्हें वहां भोजन या पानी नहीं मिलता। यदि कोई पिल्ला इन दो बंदरों से भागता था तो वह ऊंचाई से गिरकर मर जाता था। लावूल गांव में बंदरों द्वारा ले जाए जाने के बाद पिल्लों की मौत की 3 से 4 घटनाएं सामने आई हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या ये बंदर किसी जवाबी हमले में पिल्लों को निशाना बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में लावूल गांव में बंदर के किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इन दो बंदरों से बचकर भागने के दौरान कुछ लोग चोटिल भी हुए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।