घर के फर्श में बिछी हुई कालीन पूरे घर की शोभा बढ़ा देती है। यह घर के कमरों को नया लुक भी देती है। कालीन से जितना घर खूबसूरत लगता है उतनी ही मेहनत इसे साफ करने में लगती है। लेकिन कालीन की कीमत को हल्के में न लें। इसकी कीमत लाखों में पहुंच गई है। दिल्ली के छतरपुर के नेचर बाजार में 20 लाख की कालीन बिक रही है। इसके दाम सुनकर लोगों के होश उड़ गए। ऐसे में अगर कोई इस कालीन को खरीदेगा तो बिछाने से पहले कई बार सोचेगा। कालीन की जितनी कीमत है, उतने में तो चमचमाती कार मिल जाएगी।