Mother’s Day 12 May 2024: बिना शर्त के प्यार क्या होता है, ये मां से बेहतर कोई नहीं जानता है। मां हमें जिंदगी देने के साथ-साथ प्यार और अच्छी सीख देती हैं। हमें अच्छे और बुरे की पहचान करना सिखाती है। अगर हम अपनी बिजी लाइफ से एक पल निकालकर सोचे कि आज हम जो कुछ भी हैं, उसके पीछे हमारी मां का कितना बड़ा रोल है। ऐसे में मदर्स डे भी होना बहुत जरूरी है। वैसे मां के लिए सभी दिन बराबर होते हैं। हर साल मई के दूसरे रविवार को भारत में मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल यानी 2024 में यह दिन 12 मई को पड़ रहा है।