मध्य प्रदेश के देवास शहर में अपनी लिव-इन-पार्टनर की तरफ से शादी के लिए दबाव झेल रहे एक शादीशुदा व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला की हत्या कर दी और उसके शव को फ्रिज में रख दिया, जिसका पता आठ महीने बाद चला। साड़ी पहने महिला का क्षत-विक्षत शरीर, उसके हाथ गले में फंदा बंधा हुए था और उस पर आभूषण थे। पुलिस को शुक्रवार को एक घर में एक रेफ्रिजरेटर के अंदर ये शव मिला, जिसे आरोपी संजय पाटीदार ने किराए पर लिया था।
