रियल्टी शो 'शार्क टैंक इंडिया (Shark tank India' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया। मध्य प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट (NCR) दर्ज की है। अशनीर ने अपने बयान में केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे में पिछले में कई सालों से नंबर एक पर आ रहे इंदौर शहर की स्वच्छता और उसकी रैंकिंग पर सवाल उठाए थे। पुलिस ने बताय कि सोमवार की शाम उन्हें अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट (NCR) दर्ज की है।
