Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल डिंडोरी जिले में अस्पाल प्रशासन का अमानवीय चेहरा नजर आया है। जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में घायल शख्स को इलाज के लिए गाड़ासरई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसकी 5 महीने की गर्भवती पत्नी से पति के बेड पर लगे खून को साफ कराया गया। बताया जा रहा है गोलीबारी की घटना के बाद पांच महीने की गर्भवती महिला को अस्पताल के उस बिस्तर से खून साफ करने के लिए मजबूर किया गया जिस पर उसके पति की मौत हो गई थी।