भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंटरनेट और सोशल मीडया की दुनिया में काफी फेमस हैं। इंटरनेट पर उनसे जुड़ा कोई भी कंटेंट तुरंत ही वायरल भी हो जाता है। फिर चाहे वे उनको लुक हो, उनकी कोई नई हेयर स्टाइल हो या फिर उनसे जुड़ी कोई भी घटना। सब के सब देखते ही देखते इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो जाते हैं। इसके अलावा धोनी को मैदान पर एक शानदार कैप्टन के तौर पर भी याद किया जाता है। क्रिकेट के मैदापर धोनी मुश्किल से मुश्किल हालात को भी आसानी से मैनेज करने में माहिर माने जाते थे। पर अब ऐसा लगता है कि धोनी ने मैदान की अपनी इस एबिलिटी को निजी जिंदगी में भी शामिल कर लिया है। अपने जीवन में, धोनी रिश्तों पर सलाह देने में बहुत अच्छे लगते हैं। अब इससे जुड़ा एक मजेदार वीडियो भी इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।