Get App

मटन और मछलियों की कीमतों में भारी इजाफा, अब 1200 रुपये किलो हुआ रेट, जानें क्या है वजह

बर्ड फ्लू की वजह से चिकन मार्केट धराशायी हो गया है, वहीं मटन-मछली की मांग बढ़ने लगी है। बर्ड फ्लू के कारण इन राज्यों में लोगों की खाने की आदतों में बड़ा बदलाव आया है। चिकन की मांग काफी कम हो गई, जिससे इसकी कीमतें भी गिर गई हैं। वहीं, मटन और मछली की कीमतें ऊपर चली गई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2025 पर 4:14 PM
मटन और मछलियों की कीमतों में भारी इजाफा, अब 1200 रुपये किलो हुआ रेट, जानें क्या है वजह
मटन और मछलियों की कीमतों में भारी इजाफा

Bird Flu  : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हाल ही में फैले बर्ड फ्लू की वजह से चिकन मार्केट धराशायी हो गया है, वहीं मटन-मछली की मांग बढ़ने लगी है। बर्ड फ्लू के कारण इन राज्यों में लोगों की खाने की आदतों में बड़ा बदलाव आया है। चिकन की मांग काफी कम हो गई, जिससे इसकी कीमतें भी गिर गई हैं। वहीं, मटन और मछली जैसे दूसरे प्रोटीन स्रोतों की मांग बढ़ गई, जिससे उनकी कीमतें ऊपर चली गई हैं।

बढ़ गए मटन के दाम

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मटन की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। हैदराबाद में मटन पहले 850 रुपये किलो था, जो अब 1200 रुपये किलो तक पहुंच गया है। करीमनगर में भी मटन की कीमत 800 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये किलो हो गई है। व्यापारी गौस के मुताबिक, बर्ड फ्लू की वजह से लोग मटन ज्यादा खरीद रहे हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ गई है। पहले उनकी दुकान पर रोजाना 300 किलो मटन बिकता था लेकिन अब यह 500 किलो से ज्यादा हो गया है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में मटन 1200 रुपये किलो तक पहुंच सकता है।

माछलियों के भी बढ़ी मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें