Nagpur Violence News updates: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सोमवार (17 मार्च) रात को हुई हिंसा के सिलसिले में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, मामले में पांच FIR दर्ज की गई हैं। नागपुर के पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने मंगलवार (18 मार्च) को यह जानकारी दी। वहीं, नागपुर के संरक्षक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को कहा कि शहर में हुई हिंसा के दौरान 34 पुलिसकर्मी तथा पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने नागपुर एयरपोर्ट पर कहा कि घायलों में से दो को ICU में भर्ती कराया गया है।