Get App

भारत के पहले फॉर्मूला वन रेसर नारायण कार्तिकेयन हैं कामयाब बिजनेसमैन, दो साल में खड़ी की 178 करोड़ रुपये की कंपनी

भारत के पहले फॉर्मूला वन रेसर नारायण कार्तिकेयन एक बेहद सफल बिजनेसमैन भी हैं। साल 2020 में नारायण ने DriveX नाम से एक कंपनी लॉन्च की। लॉन्च के ठीक दो साल बाद 2022 में कंपनी की अनुमानित वैल्यूएशन 178 करोड़ रुपये थी। इस कंपनी को दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस (TVS) का सपोर्ट भी मिला। अपने इस बिजजनेस की शुरुआत इन्होंने रेसिंग से रिटायरमेंट के बाद की थी

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 10:15 PM
भारत के पहले फॉर्मूला वन रेसर नारायण कार्तिकेयन हैं कामयाब बिजनेसमैन, दो साल में खड़ी की 178 करोड़ रुपये की कंपनी
भारत के पहले फॉर्मूला वन रेसर नारायण कार्तिकेयन एक बेहद सफल बिजनेसमैन भी हैं

नारायण कार्तिकेयन। यह ऐतिहासिक नाम शायद आप में से कई सारे लोगों के लिए अनसुना हो सकता है। अगर आप इस नाम से वाकिफ नहीं हैं तो आपको बता दें कि नारायण कार्तिकेयन भारत के सबसे पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर हैं। नारायण कार्तिकेयन का जन्म तमिलानडु में हुआ था। साल 2010 में नारायण को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है। ये रही उनके फॉर्मूला वन ड्राइव की बात। लेकिन क्या आफ जानते हैं कि नारायण कार्तिकेयन मौजूदा समय में एक बेहद ही कामयाब बिजनेसमैन भी हैं।

नारायण कार्तिकेयन हैं ऑटो कंपनी के मालिक

साल 2020 में नारायण ने DriveX नाम से एक कंपनी लॉन्च की। लॉन्च के ठीक दो साल बाद 2022 में कंपनी की अनुमानित वैल्यूएशन 178 करोड़ रुपये थी। इस कंपनी को दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस (TVS) का सपोर्ट भी मिला। अपने इस बिजजनेस की शुरुआत इन्होंने रेसिंग से रिटायरमेंट के बाद की थी। साल 2022 में टीवीएस ने उनकी कंपनी की 48 फीसदी हिस्सेदारी को खरीद लिया था। जिसकी वैल्युएशन 85.4 करोड़ रुपये थी। इस हिसाब से कार्तिकेयन के कंपनी की वैल्यू 178 करोड़ रुपये हो जाती है।

Jet Airways के मनोनीत CEO संजीव कपूर ने दिया इस्तीफा

क्या करती है कंपनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें