जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14वें नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया। यह फेस्टिवल देशभर के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास है।14वें सीजन का आयोजन किया गया है जो 15 दिसंबर तक लगा रहेगा। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खाने के शौकीन लोग व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इस आयोजन में 23 राज्यों के 120 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां 500 से अधिक प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं।इस बार फेस्टिवल में मांसाहारी के साथ-साथ शाकाहारी खाने के भी विशेष विकल्प हैं। दिल्ली के गफ्फार मार्केट की प्रसिद्ध वेजिटेरियन चाप स्टॉल लोगों का ध्यान खींच रही है।
वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ का चना पोहा और मध्य प्रदेश की फेमस चाट जैसे क्षेत्रीय व्यंजन भी स्टॉल्स पर उपलब्ध हैं। यह फेस्टिवल खाने के शौकीनों के लिए एक शानदार अनुभव है।
कब और कहां हो रहा है आयोजन
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का 14वां संस्करण चल रहा है, जो 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। फेस्टिवल के आयोजक अरविंद सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य भारत के स्ट्रीट फूड और वेंडर्स को मंच देना है। यहां देशभर के मशहूर स्ट्रीट फूड को एक जगह पर लाकर लोगों को उनका आनंद लेने का मौका दिया गया है। इस बार फेस्टिवल में 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां 500 से ज्यादा तरह के स्ट्रीट फूड्स उपलब्ध हैं। यहां तक कि विदेशी व्यंजनों के भी कई स्टॉल लगाए गए हैं।
इस फूड फेस्टिवल में भारत के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन उपलब्ध हैं। इसमें असम की कोन चाट, हिमाचल का सिडू, तेलंगाना का मिलता लड्डू, पटना का लिट्टी चिकन, त्रिपुरा का बांगुई, महाराष्ट्र का मिसल पाव, गुजरात का खाउसा, लखनऊ के गलावटी कबाब और निहारी, और विशाखापट्टनम का बम्बू चिकन शामिल हैं। यह फेस्टिवल वेज और नॉन-वेज दोनों प्रकार के खाने के शौकीनों के लिए बेहतरीन विकल्प पेश करता है।
एंट्री फीस और भुगतान का तरीका
फेस्टिवल में एंट्री के लिए स्टेडियम के गेट नंबर-14 से प्रवेश मिलेगा। टिकट बुक माय शो से ऑनलाइन बुक की जा सकती है या एंट्री पॉइंट पर ₹180 में खरीदी जा सकती है। खाने के लिए कैश और यूपीआई स्वीकार नहीं किए जाते। यहां आपको कूपन खरीदने होंगे, जिनसे आप स्टॉल से फूड ले सकते हैं।