जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 14वें नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया गया। यह फेस्टिवल देशभर के स्ट्रीट फूड वेंडर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास है।14वें सीजन का आयोजन किया गया है जो 15 दिसंबर तक लगा रहेगा। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर-2 पर दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खाने के शौकीन लोग व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं। इस आयोजन में 23 राज्यों के 120 स्टॉल लगाए गए हैं, जहां 500 से अधिक प्रकार के व्यंजन उपलब्ध हैं।इस बार फेस्टिवल में मांसाहारी के साथ-साथ शाकाहारी खाने के भी विशेष विकल्प हैं। दिल्ली के गफ्फार मार्केट की प्रसिद्ध वेजिटेरियन चाप स्टॉल लोगों का ध्यान खींच रही है।