Navjot Singh Sidhu की पत्नी ने जीती कैंसर से जंग, 'साहस का नाम है, नोनी!'

Navjot Singh Sidhu ने शेयर की अपनी पत्नी की तस्वीर। सफल कैंसर सर्जरी के बाद कुछ ऐसी है हालत। पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि कैसे उनकी पत्नी ने साहस के साथ ये जंग जीती। लगातार कीमोथेरेपी के कई सेशंस से गुजरने के बाद वे काफी कमजोर हो गई हैं। सामने आई पोस्ट के बाद कई सेलेब्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

अपडेटेड Apr 06, 2024 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
@sherryontopp पर शेयर की गई नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी की तस्वीर

Navjot Singh Sidhu की पत्नी ने 7 महीने कैंसर का दर्द झेला और अब कैंसर (Cancer Negative) की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।ऐसे में पूर्व क्रिकेटर (Sharry on Top) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में नवजोत कौर (Navjot Kaur Breast Cancer) ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी है। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को बताया कि उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer Treatment) की सर्जरी हुई जो 3.5 घंटे तक चली।

सिद्धू ने अपनी पत्नी को बताया साहस की प्रतिमूर्ति


सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा - "सबसे दुर्लभ मेटास्टेसिस के लिए ऑपरेशन - साढ़े तीन घंटों तक चला। स्किन को हटा दिया गया और फ्लैप के साथ रिकंस्ट्रक्शन किया गया। उनके चेहरे से मुस्कान कभी नहीं जाती है - साहस, का नाम नोनी है। डॉ रूपिंदर शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद कर रहे हैं।'' गुरुवार को सिद्धू ने पोस्ट कर बताया था कि उनकी पत्नी का हरियाणा के यमुनानगर स्थित डॉ. वरयाम सिंह अस्पताल में दूसरा ऑपरेशन होगा।

सोशल मीडिया यूजर्स ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की

सिद्धू की पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए और उनकी पत्नी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, "शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।पिछले साल जुलाई में सिद्धू ने शेयर किया था कि मार्च में दूसरे स्टेज के खतरनाक कैंसर का पता चलने के बाद उनकी पत्नी को तीन कीमोथेरेपी सेशंस से गुजरना पड़ा था।

Navjot Singh Sidhu is Back: लोकसभा चुनाव से नवजोत सिंह सिद्धू हुए बाहर, IPL 2024 में करेंगे कमेंट्री

'सॉरी, मैं आपका इंतजार नहीं कर सकती', कैंसर से पीड़ित जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट

Navjot Singh Sidhu Jail: सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को सुनाई एक साल जेल की सजा, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 06, 2024 3:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।