Get App

Navjot Singh Sidhu की पत्नी ने जीती कैंसर से जंग, 'साहस का नाम है, नोनी!'

Navjot Singh Sidhu ने शेयर की अपनी पत्नी की तस्वीर। सफल कैंसर सर्जरी के बाद कुछ ऐसी है हालत। पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि कैसे उनकी पत्नी ने साहस के साथ ये जंग जीती। लगातार कीमोथेरेपी के कई सेशंस से गुजरने के बाद वे काफी कमजोर हो गई हैं। सामने आई पोस्ट के बाद कई सेलेब्स ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2024 पर 4:05 PM
Navjot Singh Sidhu की पत्नी ने जीती कैंसर से जंग, 'साहस का नाम है, नोनी!'
@sherryontopp पर शेयर की गई नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी की तस्वीर

Navjot Singh Sidhu की पत्नी ने 7 महीने कैंसर का दर्द झेला और अब कैंसर (Cancer Negative) की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।ऐसे में पूर्व क्रिकेटर (Sharry on Top) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भावुक पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में नवजोत कौर (Navjot Kaur Breast Cancer) ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी है। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को बताया कि उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer Treatment) की सर्जरी हुई जो 3.5 घंटे तक चली।

सिद्धू ने अपनी पत्नी को बताया साहस की प्रतिमूर्ति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें