Get App

Raymond के CEO गौतम सिंघानिया से अलग होने के बाद नवाज मोदी ने किए खुलासे, घरेलू हिंसा की होती रहीं शिकार

Raymond के CEO और अरबपति गौतम सिंघानिया ने हाल ही में अपनी पत्नी से अलग होने का ऐलान किया। इसी बीच नवाज मोदी ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। नवाज ने गौतम पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए साथ ही बताया कैसे अंबानी परिवार को इसकी जानकारी थी और उन्होंने पूरे मामले में उनकी मदद की।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 6:51 PM
Raymond के CEO गौतम सिंघानिया से अलग होने के बाद नवाज मोदी ने किए खुलासे, घरेलू हिंसा की होती रहीं शिकार
गौतम सिंघानिया वहीं इस पर किसी भी तरह का कमेंट करने से इनकार करते नजर आए।

अपने अरबपति पति गौतम सिंघानिया से अलग होने के बाद पहली बार नवाज मोदी ने चुप्पी तोड़ीनवाज मोदी ने बताया कि कैसे उनके पति उनके साथ मारपीट किया करते थे और अपनी कंपनी से भी बाहर कर दियानवाज मोदी ने इंडिया टुडे के साथ हुए इंटरव्यू में सारे खुलासे किएइसके साथ ही दिवाली पार्टी पर उन्हें एंट्री ना देने और सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पर भी नवाज ने खुलकर बात की

गौतम सिंघानिया वहीं इस पर किसी भी तरह का कमेंट करने से इनकार करते नजर आएगौतम ने कहा कि वो अपनी दो बेटियों के भले और परिवार की इज्जत को ध्यान में रखते हुए इस पर किसी भी तरह का कमेंट नहीं करेंगेसात ही उन्होंने लोगों से प्राइवेसी की इज्जत करने के लिए कहा। 13 नवंबर को अरबपति ने अपनी पत्नी से अलग होने का ऐलान किया थानवाज मोदी ने वहीं इसके बदले में अब 75 प्रतिशत यानी Raymond Group का 11,000 करोड़ मांगा है

सवाल: हाल ही में सामने आई खबरें काफी दुविधापूर्ण रहींये घटनाएं सामने कैसे आई?

पहली घटना 10 सितंबर की सुबह हुई जब गौतम ने बेटी निहारिका और मुझे लगभग 15 मिनट तक पीटालात और मुक्कों से हम दोनों की पिटाई की गईयह 9 सितंबर को उनकी बर्थडे पार्टी के बाद सुबह के लगभग 5:00 बजे हुआयहां तक ​​कि मेरी दोनों बेटियां और उनके कुछ दोस्त भी वहां मौजूद थेफिर अचानक से वो जगह छोड़कर गायब हो गयामैंने इमैजिन किया कि वह अपनी बंदूकें या हथियार लेने गया हैमैंने अपनी बेटी को बचाने के लिए दूसरे कमरे में खींच लियामेरी पीठ को सपोर्ट देने के लिए वो तौलिया लेने चली गई  मेरी दो हर्निया सर्जरी हुई हैं - एक प्रेग्नेंसी के दौरान और दूसरी इसलिए क्योंकि मुझे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी थी जिस वजह से मेरी फैलोपियन ट्यूब हटा दी गई और मुझे दोबारा हर्निया हो गयावह यह जानता था, फिर भी उसने मुझे कई बार कमरे में इधर-उधर घुमायावह बस निहारिका और मेरे ऊपर बरस रहा था, और हम बस एक-दूसरे को बचाने की कोशिश कर रहे थे

सवाल: वो मारपीट करने पर क्यों उतारु हुए?

जब मैं बाथरूम यूज कर रही थी तो वो भी उसी समय वहीं बाथरूम यूज करना चाहता थाजबकि हमारे बेडरूम के साथ दो अन्ट बाथरूम भी सटे हुए हैंएक ही मंजिल पर तीन और (बाथरूम हैं) और बाथरूम्स से भरा एक 39 मंजिला टावर हैयह सिर्फ पावर और कंट्रोल के बारे में थाउन्होंने हमेशा अतुल्य मफतलाल (बिजनेसमैन जिनका पिछले साल निधन हो गया) को एक सुपरहीरो माना हैअतुल्य ने अपनी पत्नी के साथ क्या किया, कैसे उसने अपनी पत्नी पायल मफतलाल को सड़क पर फेंक दिया जब वह खरीदारी करने गई थीउन्हें अपने बंगले से बाहर कर दिया थाकिसी ने उसका फोन नहीं उठाया, और किसी स्टाफ ने उसके मैसेजेस का जवाब नहीं दियावह अपने बच्चों को नहीं देख सकती थीउसे उसके कपड़े तक नहीं मिलेगौतम सोचता है, वाह क्या आदमी है! 'क्या पावर है, क्या कंट्रोल है, कमाल का सुपरह्युमन है! यह कुछ ऐसा है जो वह लंबे समय से मेरे साथ करना चाहता था जिसके बारे में मुझे पता थामैं सोच रहा थी कि जब मेरे साथ ऐसा होगा तो मैं क्या करूंगी! मुझे इस बात का की कोई भनक भी नहीं थी कि वो अपनी बेटियों के साथ भी ऐसा कर सकता है

सवाल: आपने उस स्थिति को कैसे संभाला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें