Get App

Nepal Plane Crash: प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले यूपी का युवक कर रहा था फेसबुक लाइव, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा में रविवार को दर्दनाक विमान हादसा हो गया। प्लेन में कुल 72 लोग सवार थे, जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे। बताया जा रहा है कि प्लेन क्रैश में अब तक 68 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। प्लेन हादसे में गाजीपुर के 4 युवकों की भी मौत हुई है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 10:45 AM
Nepal Plane Crash: प्लेन के क्रैश होने से ठीक पहले यूपी का युवक कर रहा था फेसबुक लाइव, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
Nepal Plane Crash: भारतीय यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले अपने अनुभव साझा करने के लिए फेसबुक पर लाइव थे

Nepal Plane Crash: नेपाल का यात्री विमान यति एयरलाइंस (Yeti Airlines Plane Crash) पोखरा एयरपोर्ट (Pokhara Airport) पर उतरते समय रविवार (15 जनवरी) को सेती नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले ही यति एयरलाइंस का प्लेन क्रैश हो गया। विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत कुल 72 लोग सवार थे। इनमें 10 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। चार लोगों का अब भी पता नहीं चल पाया है। विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के 4 युवकों की भी मौत हुई है। चारों भारतीय यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ मिनट पहले अपने अनुभव साझा करने के लिए फेसबुक पर लाइव थे। चारों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले थे।

फेसबुक पर 1.3 मिनट के लाइव वीडियो में उनमें से एक को उत्साह से मौज कर दी चिल्लाते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि कैमरा नीचे पोखरा शहर पर केंद्रित है। फोन का कैमरा उनमें से एक सोनू जायसवाल (35) पर भी पैन करता है। हालांकि, 58 सेकंड के बाद वीडियो विमान को बाईं ओर एक तेज मोड़ लेता है और फिर दुर्घटनाग्रस्त होकर आग की लपटों में बदल जाता है। कैमरे में अगले 30 सेकंड के लिए अपने चारों ओर आग की लपटें रिकार्ड हो गईं।

गाजीपुर के गांवों में छाया मातम

गाजीपुर के बरेसर के रहने वाले ये चारों यात्री उन पांच भारतीयों में शामिल थे, जिनकी दुर्घटना में 68 अन्य यात्रियों के साथ मौत हो गई। सोनू जायसवाल (35), अभिषेक सिंह कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22) और अनिल कुमार राजभर (27) 13 जनवरी को काठमांडू पहुंचे थे और पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद वे पैराग्लाइडिंग के लिए पोखरा जा रहे थे। रविवार को गाजीपुर जिले के बारेसर और नोनहारा क्षेत्र के गांवों में मातम छा गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें