Get App

कोविड से कहीं ज्यादा खतरनाक है Nipah Virus, संक्रमित व्यक्तियों में 40 से 70 फीसदी है मृत्यु की आशंका, जानें क्या है बचने का तरीका

Nipah Virus: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर कोविड की तुलना में 40 से 70 फीसदी ज्यादा है। हालांकि ICMR के डायरेक्टर जनरल राजीव बहल ने कहा कि केरल में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोशिशें की जा रही हैं। दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले इस वायरस की वजह से केरल के कोझिखोड में अब तक दो लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा तीन लोगों के संक्रमित होने की खबर आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2023 पर 9:29 PM
कोविड से कहीं ज्यादा खतरनाक है Nipah Virus, संक्रमित व्यक्तियों में 40 से 70 फीसदी है मृत्यु की आशंका, जानें क्या है बचने का तरीका
Nipah Virus: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर कोविड की तुलना में 40 से 70 फीसदी ज्यादा है

केरल में इन दिनों निपाह वायरस (Nipah Virus) फैला हुआ है। अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर कोविड की तुलना में 40 से 70 फीसदी ज्यादा है। हालांकि ICMR के डायरेक्टर जनरल राजीव बहल ने कहा कि केरल में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।

केरल में गई दो लोगों की जान

दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले इस वायरस की वजह से केरल के कोझिखोड में अब तक दो लोगों की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा तीन लोगों के संक्रमित होने की खबर आई है। अलग अलग जगहों से एक्सपर्ट्स की टीम भी हालातों का जायजा लेने के लिए कोझिकोड पहुंच गई है। ICMR के अधिकारियों ने निपाह वायरस से बचने और उसकी रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी दी है।

ऐसे कर सकते हैं अपना बचाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें