केरल में इन दिनों निपाह वायरस (Nipah Virus) फैला हुआ है। अब भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि इस वायरस से संक्रमित लोगों की मृत्यु दर कोविड की तुलना में 40 से 70 फीसदी ज्यादा है। हालांकि ICMR के डायरेक्टर जनरल राजीव बहल ने कहा कि केरल में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोशिशें की जा रही हैं।
