Get App

Jammu-Kashmir: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू हुए 800 से अधिक केंद्रीय कानून, निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दी जानकारी

निर्मला सीतारमण ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद वहां अब तक 890 केंद्रीय कानूनों को लागू किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2022 पर 11:45 AM
Jammu-Kashmir: धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू हुए 800 से अधिक केंद्रीय कानून, निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में दी जानकारी
जम्मू और कश्मीर से 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 हटाई गई थी

लोकसभा ने सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के बजट और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों को मंजूरी दे दी। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद वहां अब तक 890 केंद्रीय कानूनों को लागू किया गया है। बता दें कि जम्मू और कश्मीर से 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 हटाई गई थी।

लोकसभा में इस पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बजट पर चर्चा के दौरान सबसे अधिक उल्लेख अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किए जाने को लेकर आया और पूछा गया कि ऐसा क्यों हुआ, इससे क्या मिला? उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को सात दशकों तक जिन अधिकारों से वंचित रखा गया, उसे अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद लोगों को प्रदान किया जा सका है।

अब तक 890 केंद्रीय कानून लागू

सीतारमण ने कहा कि अब 890 केंद्रीय कानून जम्मू कश्मीर में लागू हो सके हैं और लोगों को उनका अधिकार मिला है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर ने इस देश को संविधान दिया और उसका सम्मान पूरे देश में है, तब जम्मू कश्मीर में क्यों नहीं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें