Get App

जीरो इनकम टैक्स, क्रिप्टो निवेशकों के लिए स्वर्ग: आखिर कैसा है Vanuatu देश, जहां की ललित मोदी ने ली नागरिकता

भारत में शायद ही किसी ने वानुआतु (Vanuatu) देश के बारे में सुना होगा, लेकिन अब यह देश सुर्खियों में आ गया है। इसकी वजह है पूर्व IPL प्रमुख ललित मोदी, जिन्होंने इस खूबसूरत आईलैंड देश की नागरिकता ले ली है। लगभग 80 आईलैंड से बने इस देश के बारे में ज्यादा जानने के लिए लोग अब इंटरनेट की मदद ले रहे हैं। ललित मोदी साल 2010 से भारत से बाहर हैं और बताया जा रहा है कि वह लंदन में रहे हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 4:01 PM
जीरो इनकम टैक्स, क्रिप्टो निवेशकों के लिए स्वर्ग: आखिर कैसा है Vanuatu देश, जहां की ललित मोदी ने ली नागरिकता
ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है

भारत में शायद ही किसी ने वानुआतु (Vanuatu) देश के बारे में सुना होगा, लेकिन अब यह देश सुर्खियों में आ गया है। इसकी वजह है पूर्व IPL प्रमुख ललित मोदी, जिन्होंने इस खूबसूरत आईलैंड देश की नागरिकता ले ली है। लगभग 80 आईलैंड से बने इस देश के बारे में ज्यादा जानने के लिए लोग अब इंटरनेट की मदद ले रहे हैं। ललित मोदी साल 2010 से भारत से बाहर हैं और बताया जा रहा है कि वह लंदन में रहे हैं। भारतीय कानूनी एजेंसियों को करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में उनकी तलाश है। भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उन्होंने लंदन के भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया है। आखिर यह देश इतना खास क्यों है?

ललित मोदी ने वानुआतु को क्यों चुना?

वानुआतु का सबसे सबसे बड़ा आकर्षण इसकी 'गोल्डन पासपोर्ट' स्कीम है, जिसे निवेश के बदले नागरिकता की योजना भी कहा जाता है। इस योजना के तहत, अमीर लोग एक खास रकम निवेश कर वानुआतु की नागरिकता खरीद सकते हैं।

इमिग्रेंट इनवेस्ट कंपनी के ऑस्ट्रिया ऑफिस की हेड, ज्लाटा एर्लाच ने एक ब्लॉग में वानुआतु की नागरिकता से जुड़े फायदों के बारे में बताया है-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें