Noida GST Deputy Commissioner Death Case: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग में तैनात एक डिप्टी कमिश्नर ने सोमवार (10 मार्च) को नोएडा सेक्टर-75 स्थित अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक अधिकारी के परिवार ने दावा किया है कि वह कैंसर से पीड़ित थे। इस कारण वे डिप्रेशन में थे।