Noida: नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में 7 महीने के मासूम की आवारा कुत्तों ने ली जान, बाहर आ गई बच्चे के पेट की आंत, लोगों ने किया प्रदर्शन

बच्चे को आवारा कुत्तों ने सोमवार शाम को काट लिया। इसके बाद उसे नोएडा के निजी यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बीती रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया

अपडेटेड Oct 18, 2022 पर 1:59 PM
Story continues below Advertisement
बच्चे की मौत से नाराज सोसाइटी के निवासियों ने मंगलवार सुबह विरोध-प्रदर्शन कर सड़कों को जाम कर दिया

उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक हाउसिंग सोसायटी से खौफनाक घटना सामने आई है। नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में एक कुत्ते ने सोमवार को सात महीने के एक मासूम बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 स्थित सोसाइटी में कुत्तों के हमले से घायल सात महीने के बच्चे की सोमवार देर रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत से नाराज सोसाइटी के निवासियों ने मंगलवार सुबह विरोध-प्रदर्शन कर सड़कों को जाम कर दिया।

सोसाइटी के रेजिडेंट ग्रुप के प्रतिनिधि धर्मवीर यादव ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। यादव ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सोमवार शाम को बच्चे को आवारा कुत्तों ने काट लिया। उसे यहां के निजी यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बीती रात उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें- Omicron BQ.1: कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई भारत की टेंशन, पुणे में मिला ओमीक्रोन सब-वेरिएंट BQ.1 का पहला केस


उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया जो मामले में कार्रवाई कर रही है। सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा कि सोसाइटी के लोग कुत्तों से परेशान हैं। कई बार सोसाइटी की तरफ से इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।

एओए उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि कई बार नोएडा अथॉरिटी से आवारा कुत्तों को लेकर शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुत्तों के हमले से मासूम की मौत हुई है, सोसाइटी के लोग दहशत में है। यहां के बच्चे और महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं।

'बाहर आ गई बच्चे के पेट की आंत'

सेक्टर 39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित ‘लोटस बुलेवर्ड’ सोसाइटी में सोमवार को सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। मजदूर राजेश कुमार उनकी पत्नी सपना अपने सात महीने के बच्चे अरविंद को लेकर वहां पर काम करने आए थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को दोनों काम करते समय अपने बच्चे को छोड़कर कुछ आगे बढ़ गए। इसी बीच, सोसाइटी के तीन आवारा कुत्तों ने मासूम पर हमला बोल दिया। उन्होंने उसके शरीर को पूरी तरह से नोच दिया। इस हमले में बच्चे के पेट की आंत बाहर आ गई।’’

थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चे को नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन, इलाज के दौरान सोमवार देर रात को बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुरी तरह घायल हो गया था मासूम

इससे पहले सोमवार को सहायक पुलिस कमिश्नर (नोएडा 1) रजनीश वर्मा ने पीटीआई से कहा था कि कुत्तों के हमले में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। एसीपी ने कहा कि इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है क्योंकि यह आवारा कुत्ते से संबंधित मामला है। हालांकि उन्होंने संबंधित एजेंसियों को ऐसे कुत्तों को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया है।

घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि कई बार लिखित में शिकायत देने ने के बावजूद नोएडा अथॉरिटी लावारिस कुत्तों से उन्हें निजात नहीं दिला पा रहा है। उन्होंने कि कुछ दिन पहले यहां मौजूद कुत्तों की नसबंदी की गई थी, जिसके बाद उन्हे वापस लाकर यहीं छोड़ दिया गया, जिससे समस्या और बढ़ गई।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 18, 2022 1:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।