Infosys के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) को अपने एक फैसले पर बेहद अफसोस है। वह फैसला है पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murty) को इंफोसिस में शामिल नहीं होने देने का। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नारायण मूर्ति ने इस बात का खुलासा किया और कहा कि अब इस मामले में उन्होंने अपनी सोच बदल दी है। CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में नारायण मूर्ति ने कहा, "मैं गलत था। अब मैं इसमें यकीन नहीं रखता। मुझे लगता है कि मैं उन दिनों जो कर रहा था, वह गलत था। मैं गलत तरीके से आदर्शवादी था और मुझे लगता है कि कुछ मायनों में, मैं उन दिनों के माहौल से बहुत प्रभावित था।”
