दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो कथित तौर पर नफरत भरे संदेश फैला रहे हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि ये लोग विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं। ये लोग ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं जो शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकती है।