Get App

मां-बाप की लापरवाही से चोरी हो गया नवजात, चोरी की पूरी करतूत अस्पताल के CCTV में हुआ कैद

Odisha News: ओडिशा के संबलपुर से लापरवाही का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां CCTV होने के बावजूद भी अस्पताल से एक महिला ले बच्चे की चोरी कर ली। चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है। चोरी की ये वारदात संबलपुर जिले के राजकीय VIMSAR अस्पताल में हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 7:31 AM
मां-बाप की लापरवाही से चोरी हो गया नवजात, चोरी की पूरी करतूत अस्पताल के CCTV में हुआ कैद
संबलपुर जिले के राजकीय VIMSAR अस्पताल से चोरी हो गया नवजात।

चोरी और लापरवाही की अपने कई घटनाएं सुनी और देखी होगी, लेकिन ओडिशा के एक अस्पताल से चोरी और लापरवाही की ऐसी घटना सामने आई है जो आपने आप में काफी अलग है। जहां मां-बाप और रिश्तेदार की लापरवाही की वजह से एक महिला ने नवजात बच्चे को अस्पताल से ही चोरी कर लिया। दरअसल ओडिशा के संबलपुर जिले के राजकीय वीआईएमएसएआर अस्पताल से एक नवजात शिशु कथित तौर पर चोरी हो गया। यह बच्चा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के एक दंपति का है।

जानकारी के मुताबिक इस बच्चे का जन्म सोमवार को अस्पताल में हुआ था। लेकिन जन्म के एक दिन बाद ही मंगलवार की दोपहर में बच्चे की चोरी हो गई। चोर ने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे को परिवार के एक सदस्य को सौंप कर टहलने के लिए बाहर गए थे।

सीसीटीवी में कैद हो गया चोरी की पूरी घटना

इस चोरी के मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बच्चे के मां-बाप अपने बच्चे को उनकी मौसी के पास छोड़कर बाहर चले गए थे। बच्चे की मौसी ने बताया कि उसने बच्चे को एक महिला को सौंप दिया था, जो पहले उनके बिस्तर के पास बैठी थी। उसके बाद बच्चे की चोरी हो गई। पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो बच्चे को एक अज्ञात महिला उठा कर ले जा रही थी। जिसके बाद पुलिस उस महिला की खोज कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें