Odisha Train Tragedy: रेलवे बोर्ड ने रविवार (4 जून) को उन घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया जिसके कारण ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना हुई। रेलवे बोर्ड की सदस्य ऑपरेशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट जया वर्मा सिन्हा (Jaya Varma Sinha) ने बताया कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं। इसमें 2 मेन लाइन है। लूप लाइन पर एक माल गाड़ी थी। स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल मिली थी। दोनों गाड़ियां अपने पूरे स्पीड पर चल रही थी। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई है।